|
गंभीरी नदी नगर के मध्य से निकलती है । नदी के आसपास किनारों पर नागरिकों द्वारा निरंतर अतिक्रमण किया जाकर अवैध निर्माण किये जा रहे हैं । सर्वाधिक अवैध निर्माण प्रजापत वार्ड में किए गए हैं ।
आगामी वर्षा ऋतु में उग्र बाढ़ आ गई तो नदी के किनारों के आसपास वाले वार्डों में बाढ़ घुस जाएगी । 1982 में आधे अठाना में बाढ़ घुस गई थी । बाढ़ का पानी घरों में चला गया था । लाखों रुपयों की संपत्ति की हानि हुई थी । ऐसा नहीं है कि नगर परिषद व राजस्व विभाग को इसकी जानकारी नहीं है । सभी जानते हुए कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं ।
दूसरी ओर नगर पंचायत लाखों रुपए व्यय करके रिंगवाल का निर्माण करवा रही है । ठेकेदार की निर्माण एजेंसी द्वारा मनमाने रूप से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है । नागरिकों व वार्ड पार्षदों द्वारा इस संबंधी शिकायतें की गई पर नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं है । गंभीरी नदी के पाट की चौड़ाई कम है । ऐसी स्थिति में घटिया निर्माण की रिंगवाल बड़ी बाढ़ आने पर स्थान - स्थान से बहकर भी जा सकती है । उस स्थिति में सभी उत्तरदायी लोगों को परिणाम भुगतना पड़ेगा । ठेकेदार की निर्माण एजेंसी ने नदी में अवैध रूप से भारी मात्रा में रेती खनन कर दिया है । इसकी सूचना नागरिकों द्वारा संबंधितों को दी गई थी परंतु अभी तक कार्रवाई अपेक्षित है ।
जिलाधीश महोदय से इस संबंध में कठोर कार्रवाई की अपेक्षा है अन्यथा उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी |
गंभीरी नदी नगर के मध्य से निकलती है । नदी के आसपास किनारों पर नागरिकों द्वारा निरंतर अतिक्रमण किया जाकर अवैध निर्माण किये जा रहे हैं । सर्वाधिक अवैध निर्माण प्रजापत वार्ड में किए गए हैं ।
आगामी वर्षा ऋतु में उग्र बाढ़ आ गई तो नदी के किनारों के आसपास वाले वार्डों में बाढ़ घुस जाएगी । 1982 में आधे अठाना में बाढ़ घुस गई थी । बाढ़ का पानी घरों में चला गया था । लाखों रुपयों की संपत्ति की हानि हुई थी । ऐसा नहीं है कि नगर परिषद व राजस्व विभाग को इसकी जानकारी नहीं है । सभी जानते हुए कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं ।
दूसरी ओर नगर पंचायत लाखों रुपए व्यय करके रिंगवाल का निर्माण करवा रही है । ठेकेदार की निर्माण एजेंसी द्वारा मनमाने रूप से घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है । नागरिकों व वार्ड पार्षदों द्वारा इस संबंधी शिकायतें की गई पर नगर परिषद का इस ओर कोई ध्यान नहीं है । गंभीरी नदी के पाट की चौड़ाई कम है । ऐसी स्थिति में घटिया निर्माण की रिंगवाल बड़ी बाढ़ आने पर स्थान - स्थान से बहकर भी जा सकती है । उस स्थिति में सभी उत्तरदायी लोगों को परिणाम भुगतना पड़ेगा । ठेकेदार की निर्माण एजेंसी ने नदी में अवैध रूप से भारी मात्रा में रेती खनन कर दिया है । इसकी सूचना नागरिकों द्वारा संबंधितों को दी गई थी परंतु अभी तक कार्रवाई अपेक्षित है ।
जिलाधीश महोदय से इस संबंध में कठोर कार्रवाई की अपेक्षा है अन्यथा उच्च स्तर पर शिकायत की जाएगी
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |