|
अठाना [ शांतिलाल चौहान ] स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी और उमस भरी लूं चलने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र में एक सप्ताह से भीषण गर्मी उमस ओर लूं चलने से आम नागरिकों को अनैक परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र में स्थित जंगलों में रहने वाले विभिन्न वन्यजीव के लिए भी यह गर्म लूं के थपेड़े वन्यजीव के लिए भारी आफत आई हुई है। जिला वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री अटोटें द्वारा वन्य प्राणियों के लिए जगह जगह वन क्षेत्र में पीने का पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। सुखानंद मार्ग पर स्थित केनपुरिया जलाशय के समीप स्थित आरक्षीत वन भूमि पर पोखर पक्का सीमेंट कंक्रीट से होद बनाकर वन्य प्राणियों के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया है । सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जावद चंपालाल धनगर ने बताया है कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार सुखानंद मार्ग पर स्थित केनपुरिया जलाशय के समीप रिजर्व वन भूमि पर एक छोटा पोखर निर्मित किया गया है। वन क्षेत्र में निवास रात हजारों की संख्या में विभिन्न प्रजाति के जंगली वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध हो रहा है । तेंदुआ नीलगाय घोड़ा रोज़ जंगली बिल्ली सुअरों खरगोश सियार लोमड़ी मोर लकड़बग्घे अनैक प्रजाति की चिड़ियां रेंगने वाले जानवरों को 24 घंटा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पोखर बनाने में वनरक्षक पंकज माली कालुपुरी गोस्वामी वन्य पक्षी प्रेमी गजराज सिंह चौहान कमलेश चौहान द्वारा भी सहयोग किया गया। क्षेत्र के वनों में इन दोनों बड़ी संख्या में विभिन्न वन्य प्राणियों की प्रजातियां संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है । क्षेत्र के नागरिकों ने जिला वन अधिकारी नीमच से मांग की गई है कि इसी प्रकार क्षेत्र के टिपिया बादंरिया रातड़िया आदि सघन वन क्षेत्र में भी वन्य प्राणियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना चाहिए । |
अठाना [ शांतिलाल चौहान ] स्थानीय क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी और उमस भरी लूं चलने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। क्षेत्र में एक सप्ताह से भीषण गर्मी उमस ओर लूं चलने से आम नागरिकों को अनैक परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे में क्षेत्र में स्थित जंगलों में रहने वाले विभिन्न वन्यजीव के लिए भी यह गर्म लूं के थपेड़े वन्यजीव के लिए भारी आफत आई हुई है। जिला वनमण्डलाधिकारी नीमच श्री अटोटें द्वारा वन्य प्राणियों के लिए जगह जगह वन क्षेत्र में पीने का पानी उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है। सुखानंद मार्ग पर स्थित केनपुरिया जलाशय के समीप स्थित आरक्षीत वन भूमि पर पोखर पक्का सीमेंट कंक्रीट से होद बनाकर वन्य प्राणियों के लिए बहुत सराहनीय कार्य किया है । सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी जावद चंपालाल धनगर ने बताया है कि वरिष्ठ कार्यालय के निर्देश अनुसार सुखानंद मार्ग पर स्थित केनपुरिया जलाशय के समीप रिजर्व वन भूमि पर एक छोटा पोखर निर्मित किया गया है। वन क्षेत्र में निवास रात हजारों की संख्या में विभिन्न प्रजाति के जंगली वन्य प्राणियों को पानी उपलब्ध हो रहा है । तेंदुआ नीलगाय घोड़ा रोज़ जंगली बिल्ली सुअरों खरगोश सियार लोमड़ी मोर लकड़बग्घे अनैक प्रजाति की चिड़ियां रेंगने वाले जानवरों को 24 घंटा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह पोखर बनाने में वनरक्षक पंकज माली कालुपुरी गोस्वामी वन्य पक्षी प्रेमी गजराज सिंह चौहान कमलेश चौहान द्वारा भी सहयोग किया गया। क्षेत्र के वनों में इन दोनों बड़ी संख्या में विभिन्न वन्य प्राणियों की प्रजातियां संख्या में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है । क्षेत्र के नागरिकों ने जिला वन अधिकारी नीमच से मांग की गई है कि इसी प्रकार क्षेत्र के टिपिया बादंरिया रातड़िया आदि सघन वन क्षेत्र में भी वन्य प्राणियों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था करना चाहिए ।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |