|
श्रीसुखाऩंद धाम पर तीन दिवसीय वार्षिक मेला आयोजित किया जाएगा संस्थान की बैठक संपन्न। अठाना। अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित प्राचीन धार्मिक तीर्थ पर्यटन स्थल श्री सुखानंद धाम पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक तीन दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारीयों के संदर्भ में शाम उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम राजेश शाह की अध्यक्षता में सुखा नंद धाम संस्थान की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नायब तहसीलदार सलोनी पटवा जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण श्याम सुंदर अग्रवाल दुर्गाशंकर बैरागी सरपंच प्रतिनिधि राहुल धाकड़ लालाराम धाकड़ केसरीमल जैन मदनलाल धाकड़ कैलाश तिवारी सुरेश असवानी उपयंत्री गुप्ता राजस्व निरीक्षक दिलीप सिंह चुंडावत हल्का पटवारी अक्षय बोराणा आरक्षी विभाग से एस आई श्री चौहान रवि पांडे पुजारी पाराशर प्रबंधक बंशीलाल नागदा सेफुदिनबोहरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । बैठक में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त पेयजल सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए जाएं । मेले में निरंतर विद्युत प्रदाय किया जाए चिकित्सा संबंधी व्यवस्थापन स्थाई रूप से चिकित्सा टीम 24 घंटा मेला अवधि में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए । एंबुलेंस एवं चिकित्सा व्यवस्था पर्याप्त रखी जाए । पेयजल हेतु ग्राम पंचायत एवं आसपास की पंचायतों व नगर पंचायत से अतिरिक्त टैंकरों द्वारा पेयजल सप्लाई किया जाए । यातायात विभाग को सुखानंद मंदिर तक परमिट वाली यात्री बसों को नियमित रूप से आगामी आदेश तक निरंतर यात्री बसों का संचालन किया जाए । राजस्थान पुलिस को भी मेला अवधि के दौरान राजस्थान सीमा पर सुरक्षा हेतु बल लगाया जाए इस हेतु पुलिस राजस्थान को लिखा जाएगा । प्राप्त महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । बैठक के के पश्चात एसडीम सहित अधिकारियों कर्मचारियों ने सुखानंद मंदिर परिसर एवं प्रस्तावित मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । ज्ञात रहे इस वर्ष वार्षिक मेला का शुभारम कल 22 मई बुधवार को होगा । वैशाख बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को मुख्य स्नान रहेगा। समापन 24 मई को होगा |
श्रीसुखाऩंद धाम पर तीन दिवसीय वार्षिक मेला आयोजित किया जाएगा संस्थान की बैठक संपन्न। अठाना। अरावली पर्वत श्रृंखला में स्थित प्राचीन धार्मिक तीर्थ पर्यटन स्थल श्री सुखानंद धाम पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी वार्षिक तीन दिवसीय मेला आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारीयों के संदर्भ में शाम उपखंड मुख्यालय पर एसडीएम राजेश शाह की अध्यक्षता में सुखा नंद धाम संस्थान की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नायब तहसीलदार सलोनी पटवा जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण श्याम सुंदर अग्रवाल दुर्गाशंकर बैरागी सरपंच प्रतिनिधि राहुल धाकड़ लालाराम धाकड़ केसरीमल जैन मदनलाल धाकड़ कैलाश तिवारी सुरेश असवानी उपयंत्री गुप्ता राजस्व निरीक्षक दिलीप सिंह चुंडावत हल्का पटवारी अक्षय बोराणा आरक्षी विभाग से एस आई श्री चौहान रवि पांडे पुजारी पाराशर प्रबंधक बंशीलाल नागदा सेफुदिनबोहरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे । बैठक में मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को पर्याप्त पेयजल सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए जाएं । मेले में निरंतर विद्युत प्रदाय किया जाए चिकित्सा संबंधी व्यवस्थापन स्थाई रूप से चिकित्सा टीम 24 घंटा मेला अवधि में उपलब्ध रहने के निर्देश दिए गए । एंबुलेंस एवं चिकित्सा व्यवस्था पर्याप्त रखी जाए । पेयजल हेतु ग्राम पंचायत एवं आसपास की पंचायतों व नगर पंचायत से अतिरिक्त टैंकरों द्वारा पेयजल सप्लाई किया जाए । यातायात विभाग को सुखानंद मंदिर तक परमिट वाली यात्री बसों को नियमित रूप से आगामी आदेश तक निरंतर यात्री बसों का संचालन किया जाए । राजस्थान पुलिस को भी मेला अवधि के दौरान राजस्थान सीमा पर सुरक्षा हेतु बल लगाया जाए इस हेतु पुलिस राजस्थान को लिखा जाएगा । प्राप्त महिला पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी । बैठक के के पश्चात एसडीम सहित अधिकारियों कर्मचारियों ने सुखानंद मंदिर परिसर एवं प्रस्तावित मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । ज्ञात रहे इस वर्ष वार्षिक मेला का शुभारम कल 22 मई बुधवार को होगा । वैशाख बुद्ध पूर्णिमा 23 मई को मुख्य स्नान रहेगा। समापन 24 मई को होगा
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |