|
|
चित्तौडगढ 18 मई। चित्तौडगढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर विधानसभा क्षैत्र के ग्रामीण व शहरी क्षैत्रो में अघोषित बिजली कटोती से हो रही परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए अघोषित बिजली कटोती को बंद कराने का अनुरोध किया है।
विधायक आक्या ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को लिखे पत्र में बताया कि विधानसभा क्षैत्र के ग्रामीण व शहरी क्षैत्रो में विगत कुछ दिनो से अघोषित बिजली कटोती की जा रही है। मई माह की तपती गर्मी के दौरान असमय बिजली कटोती से आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। पिछले चार दिनो से रात्री में 9 बजे से 2 बजे तक विद्युत मांग की तुलना में आपूर्ति में 1500 से 2000 मेगा वाट की कमी रहती है, आइइएक्स से मात्र 400 से 500 मेगा वाट की बिजली ही मिल पा रही है। इस कमी के कारण वर्तमान में ग्रामीण क्षैत्र में अघोषित कटोती की जा रही है। विद्युत विभाग द्वारा कमी का कारण उत्पादन निगम द्वारा 6000 मेगा वाट से कम उत्पादन करना तथा आईईएक्स से आवश्यक बिजली का नही मिल पाना है। उन्होने मुख्यमंत्री से अघोषित बिजली कटोती से शीघ्र निजात दिलाने का अनुरोध किया।
विधायक आक्या ने बिजली आपूर्ती में कमी पर मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में सुझाव दिया कि उत्पादन निगम की ईकाईयां निर्धारित क्षमता पर उत्पादन करे। इसके अतिरिक्त आईईएक्स से बिजली खरीद की वार्षिक कैपिंग जो 4.20 है उसे बढ़ाया जाए या गर्मियो के मौसम के लिये कैपिंग की सीमा को बढ़ाया जाए जिससे आईईएक्स से आवश्यक बिजली की खरीद की जा सके।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |