|
नारायणगढ़ -[ रामप्रसाद राठौर ] स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंर्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद नारायणगढ़ मे न. प. अध्यक्ष महोदया श्रीमती ममता कुँवर जयराज सिंह जी चौहान, एव मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रमोद जी जैन के निर्देश अनुसार निकाय मे 12 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत निकाय द्वारा 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक कचरे का स्रोत पर कचरा पृथकीकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें निकाय की स्वच्छता टीम द्वारा निकाय के समस्त रहवासियों एव सार्वजानिक क्षेत्रो पर जा जाकर नागरिको को जागरूक किया जा रहा है कि घर पर ही सूखा कचरा नीले डस्टबीन मे और गीला कचरा हरे डस्टबीन मे अलग अलग करके की निकाय के कचरा वाहन मे डाले. अपने मोहल्ले और आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें घर से मार्केट जाते समय कपड़े की थैली साथ में लेकर जाए, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें और न किसी को करने दे. अभियान मे निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे. |
नारायणगढ़ -[ रामप्रसाद राठौर ] स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंर्तगत स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर परिषद नारायणगढ़ मे न. प. अध्यक्ष महोदया श्रीमती ममता कुँवर जयराज सिंह जी चौहान, एव मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री प्रमोद जी जैन के निर्देश अनुसार निकाय मे 12 फरवरी 2024 से 29 फरवरी 2024 तक स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत निकाय द्वारा 12 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक कचरे का स्रोत पर कचरा पृथकीकरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें निकाय की स्वच्छता टीम द्वारा निकाय के समस्त रहवासियों एव सार्वजानिक क्षेत्रो पर जा जाकर नागरिको को जागरूक किया जा रहा है कि घर पर ही सूखा कचरा नीले डस्टबीन मे और गीला कचरा हरे डस्टबीन मे अलग अलग करके की निकाय के कचरा वाहन मे डाले. अपने मोहल्ले और आसपास स्वच्छता का ध्यान रखें घर से मार्केट जाते समय कपड़े की थैली साथ में लेकर जाए, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग ना करें और न किसी को करने दे. अभियान मे निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे.
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |