|
भोपाल से इंदौर व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से जबलपुर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच का किराया एक महीने बाद 25 प्रतिशत तक कम होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन ट्रेनों में एसी चेयर कार की 478 व एग्जीक्यूटिव श्रेणी की 52 बर्थ में से रोज 30 से 35 प्रतिशत पर ही यात्री सफर कर रहे हैं। बाकी की बर्थ खाली रह रही है। यह क्रम एक महीने तक चला तो किराया कम होना तय है लेकिन आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया नहीं होगा क्योंकि इस ट्रेन को ऐनवक्त पर अच्छे खासे यात्री मिल रहे हैं। हालांकि अगले एक महीने में इन तीन ट्रेनों को उक्त श्रेणी में 50 प्रतिशत से अधिक यात्री मिलने लगे तो फिर किराया कम नहीं होगा। |
भोपाल से इंदौर व रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (आरकेएमपी) से जबलपुर के बीच चलने वाली दो वंदे भारत एक्सप्रेस व जनशताब्दी एक्सप्रेस के विस्टाडोम कोच का किराया एक महीने बाद 25 प्रतिशत तक कम होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन ट्रेनों में एसी चेयर कार की 478 व एग्जीक्यूटिव श्रेणी की 52 बर्थ में से रोज 30 से 35 प्रतिशत पर ही यात्री सफर कर रहे हैं। बाकी की बर्थ खाली रह रही है। यह क्रम एक महीने तक चला तो किराया कम होना तय है लेकिन आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया नहीं होगा क्योंकि इस ट्रेन को ऐनवक्त पर अच्छे खासे यात्री मिल रहे हैं। हालांकि अगले एक महीने में इन तीन ट्रेनों को उक्त श्रेणी में 50 प्रतिशत से अधिक यात्री मिलने लगे तो फिर किराया कम नहीं होगा।
NDA | INDIA | OTHERS |
293 | 234 | 16 |
NDA | INDIA | OTHERS |
265-305 | 200 -240 | 15-30 |