नीमच। मंगलवार को कुकड़ेश्वर थाने के सउनि. नाथूसिंह चारण व सैनिक हरिसिंह ने एक सूचना पर ग्राम कड़ी आंत्री निवासी लाल पिता माधुलाल बांछड़ा 35 साल को सरकारी स्कूल नाले के पास से 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया।
इसी प्रकार केंट थाने के उनि. आर.एस.परमार ने अपनी कार्यवाही के दौरान अजय पिता राजेन्द्र यादव यादवमंडी नीमच को मूलचंद मार्ग दरगाह के पास से 20 क्वाटर देशी प्लेन शराब के साथ गिरफ्तार किया। जहां दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।