6000यूज़्ड जींस से बनाई इंदौर के राजवाड़ा में सबसे बड़ी कृति
मनासा की बहू जो आज कल इंदौर में निवास कर रही है। दीप्ति पति गिरीश आचार्य ने अपनी टीम साहिल लहरी के साथ वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है । भारत की100 चयनित कलाकार द्वारा 6000यूज़्ड जींस से इंदौर के राजवाड़ा की सबसे बड़ी कृति बनाई दस हजार वर्ग फिट के ग्राउंड में इस कृति बनाने में 100 लोगो ने सहभागीता निभाई जिसमे मनासा के शिवनारायण आचार्य की पुत्र वधु दीप्ती पति गिरीश आचार्य ने भी अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफरिकार्ड में दर्ज करवाया दीप्ती आचार्य ने 100 वर्ग फिट में जीन्स के कपड़ो की कला कृति बनाई इस का उद्देश्य स्वच्छ इंदौर को बढ़ावा देना व इंदौर लगाए गा चौका के लिए प्रोत्साहित करना है।